Pappu Yadav ने PM Modi को बताया देश का अपशकुन | Bihar | Ganga Vilas Cruise | BJP | JDU| Nitish Kumar

2023-01-17 77

पीएम मोदी को हमने टीवी पर सैकड़ों बार किसी योजना परियोजना का उद्दघाटन करते हुए हमने देखा है. पीएम मोदी को कई शुभ काम करते हुए भी देखा गया है. अयोध्या में बनाने वाले राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास भी पीएम मोदी द्वारा किया गया. पीएम मोदी के कुछ ऐसे दीवाने भी हैं जो खुद को उनका भक्त भी बताते हैं. इतना ही नहीं मंदिर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है. ऐसे में पीएम मोदी के साथ देश का सबसे बड़ा अपशकून शब्द जोड़ा जा रहा है. बिहार के एक पूर्व सांसद, जो कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की कोशिश में लगे हुए हैं, उन्होंने एक बयान में पीएम मोदी को अपशकून बताया है.

#bihar #gangariver #cruise #yogiadityanath #narendramodi #pappuyadav #bjpgovernment #hwnews

Videos similaires